Wednesday, January 19, 2011

दैनिक जागरण के अनुसार बृज खंडेलवाल 'दिवंगत'

19 जनवरी का दिन काफी गहमागहमी वाला रहा। सुबह से ही इस पूछताछ के फोन और ऑनलाइन क्वेरी आने लगे कि आखिर आगराटुडे.इन के संपादक बृज खंडेलवाल को हुआ क्या...  मैं भी असमंजस में पड़ गया... क्योंकि बीती रात को मेरी उनसे बातचीत हुई थी... और सबकुछ ठीकठाक था।
जब पूरा प्रकरण पता चला तो मैंने भी उन्हें उनके 'मरने' पर बधाई दे डाली।
दरअसल हुआ यह था कि वरिष्ठ पत्रकार बृज खंडेलवाल को दैनिक जागरण के आगरा संस्करण ने 'मृत' घोषित कर दिया।
पेज छह पर छपी खबर 'शैलेंद्र रघुवंशी स्मृति में दिवंगतजनों को नमन' के अनुसार 'नगर के दिवंगत बृज खंडेलवाल, कांति भाई पटेल, निरंजन लाल शर्मा, अतुल माहेश्वरी और एचके पालीवाल आदि को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित' की गई।
नागरी प्रचारिणी सभा के शताब्दी वर्ष और दिवंगत रंगकर्मी शैलेंद्र रघुवंशी की याद में मंगलवार को गीतांजलि, नाट्यांजलि समारोह का आयोजन किया गया था। अखबार में इस समारोह को लेकर खबर छापी गई थी। जिसमें अन्य दिवंगतों के साथ बृज खंडेलवाल का भी नाम जोड़ दिया गया।
उनके पत्रकार मित्रों उन्हें दिनभर उनके 'मरने' पर बधाइयां देते रहे....।

No comments:

All Rights Reserved With Mediabharti Web Solutions. Powered by Blogger.