Saturday, December 26, 2015

असहायों की मदद के लिए डांस कॉम्पटीशन का आयोजन


फरीदाबाद : समाजसेवी संगठन ह्यूमैन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में एक चैरिटी डांस शो का आयोजन किया जा रहा है।

संगठन की महासचिव राधिका बहल के अनुसार तीन जनवरी को शहर के एमसीएफ सभागार में गरीब और असहाय बच्चों की सहायतार्थ यह आयोजन दोपहर दो बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा। प्रख्यात कोरियोग्राफर प्रकाश शुक्ला, ममता दिलावरी और अरुण गिल डांस कॉम्पटीशन के निर्णायक रहेंगे। रितु आर्या और संजीव कुशवाहा एंकरिंग करेंगे।

आयोजन में सहयोग कर रह प्रेसियस डांस अकादमी के संचालक साज सैफी ने बताया कि इस आयोजन में शहर की कई नृत्य प्रतिभाएं भाग लेंगी। उत्साहवर्धन के लिए कई जाने-माने लोगों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। सावित्री ऑडियो-वीडियो डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो के संचालक संजय सैनी के अनुसार विजयी प्रतियोगियों को उनके आगामी एलबम 'साईं की नजर में' और 'तुमसे मोहब्बत कर बैठे' में अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका दिया जाएगा।

एनसीआर क्राइम न्यूज, बीवीएम न्यूज, फरीदाबाद दर्शन, हरियाणा प्रभात टाइम्स, इंडिया प्रहरी, मीडियाभारती.कॉम और टीबीआई9 इस आयोजन के दौरान मीडिया पार्टनर रहेंगे।

No comments:

All Rights Reserved With Mediabharti Web Solutions. Powered by Blogger.