Friday, December 18, 2009

Social Work Can Reverse Declining Brain Function

समाज, जिसमें हम रहते हैं, कभी भी किसी का उधार नहीं रखता। यदि कोई व्यक्ति अपने समाज को कुछ देने के बारे में सोचता और करता है तो समाज उसे वह ब्याज सहित लौटाता है। कभी लगता है कि किसी व्यक्ति विशेष ने अपने पारिवारिक दायित्वों पर तो ध्यान दिया नहीं लेकिन समाज के लिए कुछ करने का 'दंभ' भरा। वास्तव में ऐसा है नहीं। बस एक सोच का फर्क है। वहां उसने अपने परिवार को बहुत बड़ा पाया। उसके परिवार में सिर्फ पत्नी और बच्चे मात्र नहीं होते। उसके परिवार में देश, दुनिया और इस समाज के सभी लोग होते हैं। महात्मा गांधी की शख्सियत एक ऐसा ही उदाहरण हैं। हम में से ज्यादातर लोग बुढ़ापे के समय को समाज के लिए अर्पित करने का वक्त मानते हैं। यदि इसमें अपनी जवानी के समय को भी जोड़ दिया जाए तो... तब शायद कुछ और अच्छा परिणाम निकले... लेकिन तब शायद हमारे पास समय का अभाव होता है और हम इस कोशिश में भी रहते हैं कि कोई हम पर यह आरोप न लगाए कि हमने अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन तो किया नहीं और समाज का चले हैं संभालने....!


खैर यह एक नया शोध है जिसमें बताया गया है कि सामाजिक काम करो तो दिमाग ज्यादा फुर्तीला रहता है। पढ़ा तो बढ़िया सा लगा... आप भी पढ़ सकते हैं...:) शुभकामनाएं!
---धर्मेंद्र कुमार

Social Work Can Reverse Declining Brain Function

Volunteering to tutor children can help older adults delay or reverse declining brain function, according to a new study.

Using functional magnetic resonance imaging (fMRI), Johns Hopkins Bloomberg researchers found that seniors participating in a youth mentoring programme made gains in key brain regions that support cognitive abilities.

About 78 million Americans were born between 1946 and 1964. With retirement age individuals the fastest-growing sector of the US population, there is great interest in preserving their cognitive and physical abilities, especially given the societal cost of the alternative.

The study is the first to examine the effect of Experience Corps, a national volunteer service programme that trains seniors to help children in urban public schools with reading and academic success in other areas, says a Bloomberg release.

"We found that participating in Experience Corps resulted in improvements in cognitive functioning, associated with significant changes in brain activation patterns," said lead investigator Michelle C. Carlson, associate professor in the Bloomberg Schools.

The study is published in the December issue of the Journals of Gerontology: Medical Sciences.
(Courtsey: IANS)

No comments:

All Rights Reserved With Mediabharti Web Solutions. Powered by Blogger.