Wednesday, March 09, 2011

कुछ यूं मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

पंडित नेहरू ने कहा था कि आप किसी देश की महिलाओं की स्थिति को देखकर उस राष्ट्र की परिस्थितियों का अनुमान लगा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना लेने के बाद आप जरा इन खबरों पर एक नजर डाल लीजिए। ये इसी दिन की घटित हुई घटनाएं हैं...
 
* उपनगरीय इलाके मलाड में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ एक इमारत की 18वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली।

* दक्षिणी दिल्ली में अज्ञात लोगों ने 22 वर्षीय एक छात्रा की उसके कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी।

* झुंझुनूं जिले के बग्गड थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर स्वयं ने भी आत्महत्या कर ली।

* धौलपुर जिले के गिरोली थाना क्षेत्र में एक बाराती ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

* पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में वकील रेबेका मेमन जॉन की माता अन्ना मेमन की उनके घर में हत्या कर दी।

दिन के आखिरी घंटे में जब मैं खबरें बनाने का काम खत्म कर रहा था तो यह देखकर सन्न रह गया कि पूरे दिन में महिलाओं के साथ हमारे देश में ये वारदातें हुईं। वारदातें और भी हुई होंगी, जिनकी कोई खबर नहीं आई, शायद दूर-दराज के इलाकों में... आखिर क्या फायदा रहा दिनभर 'चौंचलेबाजी' करने का... क्या कोई हल हम लोगों के पास है...?

No comments:

All Rights Reserved With Mediabharti Web Solutions. Powered by Blogger.