फरीदाबाद : साल 1977 में लॉन्च की गई को समीक्षा भारती समाचार सेवा एक बार फिर से लॉन्च किया गया है। ध्यान रहे, आपातकाल के दौरान जिन मीडिया संस्थानों को बुरे दौर से गुजरना पड़ा था... उनमें से एक यह भी था। इस बार इसे मीडियाभारती वेब सॉल्यूशन के सहयोग से दोबारा शुरू किया गया है।
हाल ही में एनडीटीवी से इस्तीफा देने के बाद धर्मेंद्र कुमार ने अपनी कंपनी मीडियाभारती वेब सॉल्युशन के अंतर्गत इसका अधिग्रहण किया है। पूर्व में, जाने-माने पत्रकार ब्रज खंडेलवाल इसके सर्वेसर्वा थे। मीडियाभारती ब्रांड के तहत पूर्व में यह गतिविधि मीडियाभारती सिंडीकेशन सर्विस के तहत चलाई जा रही थी।
नए प्रबंधन के तहत अब इस ब्रांड के जरिए वेबसाइटों, पत्रिकाओं, अखबारों, टीवी, शोध पत्रों और न्यूज लैटर्स आदि को नियमित प्रकाशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
हाल ही में एनडीटीवी से इस्तीफा देने के बाद धर्मेंद्र कुमार ने अपनी कंपनी मीडियाभारती वेब सॉल्युशन के अंतर्गत इसका अधिग्रहण किया है। पूर्व में, जाने-माने पत्रकार ब्रज खंडेलवाल इसके सर्वेसर्वा थे। मीडियाभारती ब्रांड के तहत पूर्व में यह गतिविधि मीडियाभारती सिंडीकेशन सर्विस के तहत चलाई जा रही थी।
नए प्रबंधन के तहत अब इस ब्रांड के जरिए वेबसाइटों, पत्रिकाओं, अखबारों, टीवी, शोध पत्रों और न्यूज लैटर्स आदि को नियमित प्रकाशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment