Wednesday, April 08, 2015

ऐेसी पड़ी गवर्नर की 'लताड़'...

मंगलवार की सुबह होते ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से खबर आती है कि रेट कट में कोई कमी नहीं होगी इस बार...। थोड़ी देर बाद बड़ी बैंकों के बड़े अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहते हैं कि वे ब्याज दरें 'अभी' नहीं घटाएंगे।

करीब 10 कारण बताए गए जो अर्थशास्त्र की 'परिभाषा' के अनुसार बिल्कुल 'ठीक' लग रहे थे। ज्यादा कुरेदा गया तो बोले कि जून तक बताएंगे कि ईएमआई 'कम' होगी या नहीं...। ईएमआई कम करने के सवाल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेअरपर्सन अरुंधति भटनागर तो सबसे ज्यादा 'नाराज' भी हुईं।

प्रेस कॉन्फ्रेस खत्म होते-होते आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने जोरदार तरीके से बैंकों के शीर्ष क्रम को इस बात के लिए 'लताड़ा'। डांट पड़ते ही सभी बैंकों में कर्ज की ब्याज दरें कम करने की 'होड़' सी लग गई।

शुरुआत सबसे पहले एसबीआई ने की जिसकी 'मालिक' ने सबसे ज्यादा 'गुस्सा' दिखाया था। जय हो...!

No comments:

All Rights Reserved With Mediabharti Web Solutions. Powered by Blogger.