Friday, January 08, 2010

‘ये अपुन का इंडिया है मामू…’



आतंकवाद से प्रभावित देशों के लिए घुसपैठ की समस्या बहुत ज्यादा खतरनाक है। अमेरिका में 9/11 के बाद तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया और नतीजा यह है कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर वहां घुसपैठ की वजह से आतंकवाद की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। आव्रजन और दूसरे कई नियमों को इतना कठोर कर दिया गया है कि कभी-कभी तथाकथित ‘बड़े लोग’ भी उनकी चपेट में आ जाते हैं और उनकी हाय-तौबा हमारा मनोरंजन करती है।
इसके उलट हमारे देश में इस ओर बहुत ही कम ध्यान दिया जा रहा है। नतीजतन आए दिन आतंकवाद की घटनाएं होती रहती हैं। हमने न दिल्ली में हुए बम विस्फोटों से सबक सीखा और न मुंबई हमले से। जरूरत इस बात की है कम से कम इतना तो हम सीख ही लें कि अपनी हिफाजत कैसे हो... बाकी बातें तो बाद में भी होती रहेंगी। किसी देश में अवैध घुसपैठ करने का क्या नतीजा हो सकता है, इसका एक छोटा सा आकलन आगरा से डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने भेजा है। इसपर आगरा के ही विवेक सरभॉय ने अपनी मजेदार टिप्पणी भी भेजी है... ‘ये अपुन का इंडिया है मामू…’। पढ़िए और जरा विचार कीजिए कि हम और आप इस मसले पर क्या कर सकते हैं...
--- धर्मेंद्र कुमार

If you cross the North Korean Border illegally you get 12 years hard labor.

If you cross the Iranian Border illegally you are detained indefinitely.

If you cross the Afghan Border illegally, you get shot.

If you cross the Saudi Arabian Border illegally you will be jailed.

If you cross the Chinese Border illegally you may never be heard again.

If you cross the Venezuelan Border illegally you will be branded a spy and your fate will be sealed.

If you cross the Cuban Border illegally you will be thrown into political prison to rot.

If you enter Britain illegally you will be arrested, prosecuted and sent to prison and deported.

If you are a Pakistani or a Bangladeshi and illegally cross the Indian Border you get

- A Ration Card,

- Passport (1 or more)

- Haz Subsidy,

- A Drivers License,

- Voter Identity Card,

- Job Reservation,

- Special Privileges,

- Credit Cards,

- Subsidized Rent Or A Loan To Buy A House,

- Free Education,

- Free Health Care,

- A Lobbyist In New Delhi with a ready Television Channel and group of expert human right activists.

- The right to talk about secularism, which was not heard of back home.

And of course,  Voting Rights!

No comments:

All Rights Reserved With Mediabharti Web Solutions. Powered by Blogger.